सर्वोदय एवं धार्मिक, तकनिकी, सामाजिक व अन्य शिक्षण सम्बन्धी पुस्तकों, पत्रिकाओं आदि का प्रकाशन करना व प्रचार करना।
देश-विदेश की सम उद्देश्यों वाली संस्थाओं से संपर्क करके उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रयास करना।
साहित्य, कला, संस्कृति, संगीत, खेलों, रंगमंच एवं विभिन्न प्रकार के नृत्यों एवं विधाओं व लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करना व विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देना तथा शिविर व केन्द्रों की स्थापना करके रचनात्मक कार्यक्रमों की ओर जनता को आकर्षित करना
भिक्षावृत्ति व बेरोजगारी को दूर करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम करना ।
परिवार नियोजन, एड्स, हैपिटाइटिस बी, योग, नशा मुक्ति तथा अन्य विभिन्न रोगों आदि के लिये स्वास्थ शिविर लगाना, अस्पताल खोलना तथा स्वास्थ सम्बन्धी सभी कार्य करना, किन्नरों तथा देह व्यापार से जुड़े लोगो में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना ।
मानवता की भलाई के लिए नेत्रदान, रक्तदान, अंगदान आदि को प्रोत्साहित करना व इस विषय में जागरूकता उत्पन्न करना.
उपभोक्ता संरक्षण, मानवाधिकार के लिए जागरूकता पैदा करना, बाल-श्रमिक प्रथा को समाप्त करने का प्रयास करना, तथा श्रमिको जैसे घुमन्तु जातियों (गडीया लुहार व बंजारे) के सर्वागीण विकास हेतु कार्य करना तथा बन्धुआ मजदूरी को समाप्त करना एवं उनके पुर्नवास हेतु प्रयास करना।
जल एवं पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक आपदाओ के सम्बन्ध मे जागरूकता पैदा करना, प्रचार करना, रिसर्च करना, एवं सामान्य जन कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के अनुसंधान केन्द्र स्थापना करना तथा सुधार सम्बन्धी सभी कार्य करना।
गैर परम्परागत ऊर्जा संसाधनों को सामान्य जन के प्रयाग में लाने के लिए हर सम्भव कार्य करना।
जन-जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यको, आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों के लिए हर सम्भव मदद उपलब्ध कराना।
परग्रही जीवों से सम्बन्धित जानकारी एकत्र करना एवं उनसे सम्बन्धित अनुसंधान करना।
कन्या भ्रूण हत्या को हतोत्साहित करना, गरीब कन्याओं के विवाह के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करना
ग्रामीणों व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु ग्रामीण व्यापार एवं सूचना केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन करना।
निर्धन एवं अनाथ बालक/बालिकाओं तथा बेसहारा महिलाओं के लिये सिलाई, कढ़ाई, बुनाई एवं कम्प्यूटर सैन्टर, जैसे अन्य किसी भी प्रकार के सुलभ केन्द्रों की स्थापना कर उनके संचालन में करना।
अल्पसंख्यको एवं दलितों के कल्याण शिक्षा, सामाजिक उत्थान हेतु एवं आर्थिक सहायता हेतु हर सम्भव कार्य करना ।
प्रतिभाशाली बच्चों जिन्होने पढाई, खेल तथा अन्य किसी भी क्षेत्र में अपने अतिरिक्त कौशलता, प्रतिभा का प्रदर्शन किया हो उनकी शैक्षिक, आर्थिक व अन्य हर प्रकार से सहायता करना।
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पोषित योजनाओ के बारे में जागरूक्ता पैदा करना, उद्योगो एवं स्वंयसेवी समूह की स्थापना करना तथा जरूरत मंद लोगों की हर सम्भव मदद करना ।
आम भारतीय नागरिक और शासक वर्ग को भारतीय सांस्कृतिक गौरव से अवगत कराना।
संस्कृत एवं क्षेत्रीय भाषाओं का प्रचार एवं संवर्धन कार्य करना ।
. प्राचीन आर्ष ग्रंथों (वेद पुराणों से हर्षकाल तक के ग्रंथों में विज्ञान व विद्याओं पर शोध व प्रचार ) पर शोध व प्रचार।
विभिन्न गैर पारंपरिक किन्तु आयुर्वेद मे वर्णित चिकित्सा पद्धतियों जैसे पंचकर्म आदि पर शोध व प्रचार ।
सूर्य किरण और अनंत ऊर्जा के साधनों पर शोध व प्रचार ।
प्राच्य विद्याओं के दुर्लभ संस्कृत ग्रंथों की खोज, सरल अनुवाद, शोध व प्रचार।
औषधीय व दुर्लभ पेड़ पौधों, वनस्पतियों की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित करना व इससे जुड़ी सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार।
वैज्ञानिकों से संबध स्थापित करके प्राचीन भारतीय चिकित्सा व अन्य तकनीकों का प्रचार प्रसार व संवर्धन हेतु प्रयास करना।
आयुर्वेद का उत्थान व घर-घर प्रचार । धातुओं, खनिजों द्वारा चिकित्सा प्रणाली पर प्रचार प्रसार, शोध और संवर्धन।
विभिन्न आयुर्वेदिक ग्रंथों में वर्णित विधियों के द्वारा मानव को शारीरिक व मानसिक व्याधियों और व्यसन से मुक्त होने के मार्गों का प्रचार प्रसार, शोध और संवर्धन ।
प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित केंद्र और नशा मुक्ति केंद्र आदि खोलकर मानसिक व शारीरिक रूप से रूग्ण लोगो की सहायता करना।